सारंगढ़. सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला में कलेक्टरेट ओर अन्य शासकीय कार्यालयो के लिये 15 एकड़ भूमि का आबंटन कलेक्टर रायगढ़ रानू साहू ने कर दिया है। आज जारी आदेश के अनुसार सारंगढ़ के मल्टीपरपस स्कूल के 5.878 हेक्टेयर भूमि को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कंपोजिट बिल्डिंग के लिये प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही कलेक्टोरेट बनने को लेकर चल रहे अटकलो पर विराम लग गया है। गत स्वतंत्रता दिवस पर सारंगढ़ बिलाईगढ़
नवीन जिला निमार्ण की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया गया था किन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक नवीन जिला के लिये एक ईट तक नही रखा गया है। नवीन जिला के ओएसडी के रूप मे आईएएस डी.राहुल वेंकट को पदस्थ कर जिला के कार्यालय चयन आदि की कार्यवाही शुरू कर दिया गया हे किन्तु काफी धीमा गति से कार्य संचालित हो रहा है। इस बीच सितंबर मे नवीन जिला की शुभारंभ की खबरे छनकर सामने आ रही है जिसके बाद सारंगढ़
बिलाईगढ़ जिला के लिये जिला स्तरीय कार्यालय के लिये जमीन ओर कार्यालय चयन का काम तेज गति से शुरू हो गया है। इसी कड़ी मे आज रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने आदेश जारी कर शासकीय मल्टीपरपस स्कूल सारंगढ़ के 5.878 हेक्टयेर यानि लगभग 15 एकड़ से अधिक भूमि को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के ओएसडी को आबंटित करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ के आदेश के अनुसार आदेश कमांक6983 / रीडर / 2022, दिनांक 12/08/2022 में राजस्व प्रकरण क्रमांक 202205041000003/16/अ19(3)/21-22 में पारित आदेश दिनांक 10-08-2022 के अनुसार ग्राम सारंगढ़ प.ह.नं.28, रा.नि.मं. सारंगह तहसील सारंगढ़ जिला रायगढ़ स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 109/1, 109/2, 109/3, 114/2, 120, 121, 122/1, 122/2. 123, 124/1, 124/2. 131 शामिल नं. 143/2, 132, 133 रकबा क्रमश 5 0.334, 0.202, 0.040, 0.202, 0.255,0.283, 0.304,
0.162, 0.478, 0.376, 1304, 0999, 0.210, 0.729 हेक्टेयर कुल खसरा नं.14 कुल रकबा 5.878 हेक्टेयर जो शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से दर्ज है को राजस्व विभाग के पक्ष में वापस लिया जाता है तथा उक्त भूमि को नवीन जिला सारंगह बिलाईगढ़ के कलेक्टर कार्यालय कम्पोजिट बिल्डिंग निर्माण हेतु राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 04 क्रमांक 02 की कंडिका 05 के तहत विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला सारगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग. ) को हस्तांतरित किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान के सामने बने न्यायालय के ठीक बगल मे स्थित भूमि को नवीन जिला के कंपोजिट बिल्डिंग के कार्यालय के लिये प्रदान किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी अस्थायी रूप से मंगल भवन में कलेक्टोरेट संचालित होगा तत्पश्चात आबंटित हुआ भूमि पर नवीन कंपोजिट बिल्डिंग का निमार्ण किया जायेगा।