सारंगढ़ -बिलाईगढ़. स्थानीय मुद्दों को उठाने और सही और सटीक खबर देने के उद्देश्य से 9 मई 2021 को प्रारंभ न्यूज़ पोर्टल रायगढ़ टाईम्स ने 1 वर्ष मे ही पाठकों का अपार प्यार हाशिल किया है जो बहुतों को सालों गुजर जाने के बाद भी मुमकिन नही हो पाता !
निष्पक्षता और सटिकता ने पहुंचाया मुकाम पर –
किसी पार्टी या दलगत राजनीति से उपर उठकर सही काम मे तारीफ़ और गलत काम पर खुलकर विरोध करने क्षमता ने आम जनता के दिल मे विश्वास उपजाने का काम किया कि। इसलिए आज न्यूज़ पोर्टलो की दुनिया मे रायगढ़ टाईम्स इस मुकाम तक पहुंचा है।
प्रतिदिन 5 से 12000 तक वीवर्स –
बात करें प्रति दिन की तो वर्तमान मे 5 हज़ार से 12 हज़ार तक पाठक प्रतिदिन रायगढ़ टाईम्स को पढ़ने लगे हैँ। जो की इसकी विश्वसनीयता और लोकप्रियता को दर्शाती है।
नेता,दुकान, संस्थानों के प्रचार और विज्ञापन के लिए बना उचित प्लेटफार्म –
वर्तमान युग विज्ञापन का युग है। आज के दिन मे एक कहावत प्रशिद्ध है “जो दिखता है वो बिकता है” वर्तमान युग के हिसाब से आज हर हाथ मे मोबाइल है रायगढ़ टाईम्स मे दिए गये विज्ञापन द्वारा आप 1 दिन मे हज़ारों और महीनो मे लाखों लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैँ।