सारंगढ़. विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान तारांकित प्रश्न में भाग लेते हुए प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र कुमार गुरू से सवाल पूछे और कहा कि सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कितने ग्रामों में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है एवं स्वीकृत नल जल योजना कौन-कौन से ग्रामों में चालू है। तथा किन-किन ग्रामों में बंद है ।बंद नल जल योजना कब तक ठीक हो पाएगी ?ग्राम वार जानकारी देने की मांग विधायक उत्तरी जांगड़े ने की जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रूद्र कुमार गुरु ने जानकारी सदन में बताया कि सारंगढ़ विधानसभा के सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत 20 ग्रामों में एवं बरमकेला के 7 ग्रामों में कुल 27 ग्रामों में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है ।स्वीकृत नल जल योजना में से 67 ग्रामों में चालू है एवं 1 ग्राम में बंद है। बंद नल जल योजना ठीक होने की निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं है ।इस प्रकार विधायक उत्तरी जांगड़े ने नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए विधानसभा में प्रश्न पूछे ।
Related Articles
Check Also
Close