छत्तीसगढ़सारंगढ़

BJYM सारंगढ़-बिलाईगढ़ का ज़िला स्तरीय मैराथन कार्यक्रम 12 जनवरी को, गढ़ चौक से अशोक पब्लिक स्कूल तक- हरिनाथ खुंटे

युवाओं से मैराथन दौड़ में शामिल होने का किया आग्रह

सारंगढ़। आज़ादी के 75वी वर्षगाँठ को देश में अमृतमहोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, इसी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जयंती पर युवा मोर्चा द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत ज़िला सारंगढ़-बिलाईगढ़ भाजयुमो की अगुवाई में ज़िला स्तरीय मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए ज़िला कार्यक्रम प्रभारी हरिनाथ खुंटे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो ने बताया की राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िला में 5 किलोमीटर का मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जोकी सुबह 7 बजे से गढ़ चौक सारंगढ़ से आरम्भ होकर भारतमाता चौक होते हुए अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ में समापन होगा जहां पर विजेता को 5100 रुपय प्रथम, 2100 रुपय द्वितीय, 1100 रुपय तृतीया पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को 16-35 वर्ष आयु का निर्धारण किया गया है। श्रीखुंटे ने बताया की इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी युवा मोर्चा के इन सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं मयंक अग्रवाल (सरसींवा),विन्शु शर्मा (नगर सारँगढ़), जीतू जोल्हे (अध्यक्ष भेड़वन गुडेली), दीपक साहू (अध्यक्ष केडर),उमेश विश्वकर्मा(अध्यक्ष कोसीर), संजीव शर्मा अध्यक्ष( सालार मलदा ),जय किशन पटेल (बरमकेला), राज किशोर पटेल (सरिया) नंदू साहू (बिलाईगढ़),पंकज सरजाल (भटगांव),सोमेश बंजारे (सरसींवा)से सम्पर्क कर पंजियन करवा सकते है।
बता दे की प्रथम 100 पंजियन कराने वाले प्रतिभागियों को टी सर्ट दिया जाएगा।

Related Articles