छत्तीसगढ़सारंगढ़

बधाई बच्चों! मोबाइल के वातावरण में आपने खेल चुना: कलेक्टर धर्मेश साहू

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का किया गया उद्घाटन

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 21 मई 2024/ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू और खिलाड़ी बच्चों ने सारंगढ़ में भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान सारंगढ़ और ग्राम सुलोनी की टीम के मध्य फुटबॉल का मैच खेला गया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों के साथ एसपी और एसडीएम को भी उनके खेल में रूचि के कारण खेल से संबंधित सामग्रियों का खेल किट प्रदान किया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यह प्रशिक्षण सारंगढ़ के खेलभांठा एवं क्लब हाउस जेलपारा में जूनियर और सब-जूनियर वर्ग में 10 जून 2024 तक सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक दिया जाएगा। इसमें फुटबॉल, बैडमिंटन, कराटे, वॉलीबॉल, क्रिकेट और एथलेटिक्स खेल का प्रशिक्षण होगा।


प्रशिक्षण उद्घाटन अवसर पर कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने कहा कि बधाई बच्चों! मोबाइल के वातावरण में आपने खेल चुना। खेल से शरीर को काफी फायदा है। खेल से शरीर मजबूत होता है। पढ़ाई के दौरान बने दोस्त के अलावा खेल में खेलने के दौरान नये-नये दोस्त मिलते रहेंगे और नये दोस्तों का बड़ा समूह बन जाएगा। दो व्यक्ति खेल खेलते हैं। मैदान के भीतर खेल के दौरान दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के विरूद्ध खेल भावना से खेलते हैं। सभी खिलाड़ी जी जान लगाकर खेल खेलो। इसके साथ ही कलेक्टर श्री साहू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का उद्घाटन किया है। बच्चे बहुत उत्साहित हैं। उम्मीद है बहुत खुश होंगे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर खेल खेलने के प्रति उत्साहित किया है। इससे बच्चों को मोबाइल की लत से आजादी मिलेगी। साथ ही भौतिक रूप से खेलने से मन, मस्तिष्क और शरीर फिट रहेगा।
एसपी श्री पुष्कर शर्मा ने कहा कि आप सभी खिलाड़ियों का इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण में स्वागत है। खेल से बचपन से लेकर पूरे जीवन भर हमारा शरीर फिट रहता है। फिटनेस के प्रति लोग और जागरूक होंगे। एसडीएम सारंगढ़ श्री वासु जैन ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से स्कूली छुट्टियों में यह निःशुल्क खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बहुत कम समय में सभी खिलाड़ी बच्चों और कोच ने इस प्रशिक्षण में खेलने के लिए शीघ्र टीम बनाया है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चों ने भी प्रशिक्षण में शामिल होने पर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर डॉ. वर्षा बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत, प्रभारी अधिकारी खेल श्री कौशल ठेठवार, कौशल विकास अधिकारी श्री पुरूषोत्तम स्वर्णकार, संपादक सह खिलाड़ी श्री गोल्डी नायक, वरिष्ठ पत्रकार श्री अब्बास अली, बीईओ श्री रेशम लाल कोशले, एबीईओ श्री मुकेश कुर्रे, प्रशिक्षक फकीरा यादव, आरती शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच श्री सौरभ यादव, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच श्री दिनेश (गोलू) चन्द्रा, सीनियर खिलाड़ी श्री राजेन्द्र सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल थे।

Related Articles