कोरबाछत्तीसगढ़

करवाई का भय दिखाकर पैसों की वसूली करने वाले मिथलेश आयाम की करतूत कैमरे में हुई कैद – देखे वीडियो

कोरबा. जिले के पसान थाना अंतर्गत एक कथित पत्रकार पर समाचार लगा कर कार्रवाई का भय दिखाकर कई पंचायतों के सरपंचों से भयादोहन करने का मामला प्रकाश में आ रहा था कथित पत्रकार का नाम मिथिलेश आयाम बताया जा रहा है जो कुभारी शानी का निवासी है जानकारी के अनुसार चंद्र प्रताप पोर्ते की पत्नी उषा पोर्ते ग्राम पंचायत पुटीपखना की सरपंच है मिथिलेश आयाम के द्वारा उसकी पत्नी के तथ्यहीन समाचार को लगाकर लगातार बदनाम करने की कोशिश की गई है और उसके एवज में कई बार पैसों की वसूली की गई है आरोप है पैसा नहीं देने की स्थिति में सरपंच के विवाह सहित कई पर्सनल फोटो को समाचारों में प्रकाशन किया गया जिसके बाद मजबूर होकर सरपंच पति और सरपंच उसके भयादोहन का शिकार होता रहा लगातार पैसा वसूली करने का आदत बनाने के बाद पैसा नहीं देने की स्थिति में मिथिलेश आयाम आज सरपंच के घर पहुंच गया और पैसों की एवज में समाचार नहीं चलाने और सम्मानजनक पैसा को लेकर सौदेबाजी कर रहा था इसी दौरान पीड़ित परिवार ने उसका वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। इसी तरह कई ग्राम पंचायतों में सरपंच और सचिव को कार्यवाही का भय दिखाकर मिथिलेश आयाम के द्वारा पैसों की वसूली की गई है।

देखे वीडियो

 

पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली करने वाले मिथिलेश आयाम को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है ।

Related Articles