
कोसीर. ग्राम पंचायत दहिदा में सरपंच पति की दबंगई सामने आई है, दिनांक 16.08.22 को शाम 05 बजे को गर्भाती त्यौहार पर नया बाजार चौक तालाब के पास सरपंच, पंच एवं ग्रामवासियो की बैठक चल रहा था
उसी बीच वार्ड क्रं. 12 का पंच चतुर भारद्वाज उम्र 35 वर्ष के द्वारा त्यौहार में खर्च होने की रकम की हिसाब किताब पूछा तो सरपंच पति दिलेश्वर सिदार पंच चतुर भारद्वाज के लिए भड़क गया और कहने लगा कि तुम कौन होते हो मेरे से हिसाब मांगने वाले मेरी मर्जी मैं किसी को हिसाब नही दूंगा कहते हुए पंच को गंदी-गंदी गाली गुप्तार करते हुए चतुर भारद्वाज के साथ धक्का मुक्की, झुमा झपटी करने लगा और धक्का देते हुए रंग मंच के बने खम्भा में धकेल दिया और मारपीट किया जिससे चतुर के दाहिने हाथ की बीच उंगली में चोट लगा है बहुत खून बह रहा था ग्राम पंचायत दहिदा के पंच चतुर भारद्वाज द्वारा कोसीर थाने मे जाकर सरपंच पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है

सरपंच पति की गुंडागर्दी से आम जनता भी परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान सरपंच पति दिलेश्वर सिंह सिदार
के दादागिरी और दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान हैं. आए दिन सरपंच पति के द्वारा बात-बात पर लोगों के साथ गाली गलौज मार पिट करने लग जाता है उस समय सरपंच पति भुल जाता है कि सरपंच पांच वर्ष की ही होती है हमारे माने तो गांव के मुख्या होने के नाते छोटे छोटे बातों पर नही भड़कना चाहिए बल्कि उसको दुसरो को समझना चाहिए मगर दहिदा में तो उल्टा गंगा बह रही है लेकिन यहाँ तो सरपंच पति लड़ाई झगड़ा को सुरु करता है।