आखिर कब….? रूकेगा सरसीवां क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला….. लगातार
सरसीवांः. बता दे पिछले कुछ दिनो से सरसीवां क्षेत्र में हत्या का सिलसिला थम नहीं रहा बीते कुछ दिन पहले तिलाईपाली के लीलार नाला में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था,फिर से एक बार सरसीवां के समीप ग्राम पंचायत पिपरडूला में निर्मम हत्या हुआ है बता दे आस पास के क्षेत्र में डार का माहौल बना हुआ है. पिपरडूला निवासी समारू मृतक रोड के पास ठेला खोला करता था, 12:00 के बाद में ठेला बंद करके अपने घर जाने को निकाल रोड के पास उसी वक्त आरोपी गणेश(पिपरडुला निवासी ) शराब के नशे में धुद झुमका के युवक से किसी बात पर बहस हो रहा था, तभी मृतक समारू लहरे लड़ाई शांत करने गया गणेश ने आक्रोश में आकर पास पड़े लकड़ी की लट से समारू के सिर पर वार किया व उसको अधमरा मारकर रोड के पास छोड दिया। आसपास के लोगों ने देखा फिर आनंद फानन में सरसीवां सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया सर में गहरी चोट लगने की वजह से उसको बिलासपुर हॉस्पिटल रेफर किया गया रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आरोपी झुमका से शराब पीकर आए हुआ था.। और नसों में ऐसी घटना को अंजाम दे दिया।
क्या कसूर था समारु का….. दुसरे के लड़ाई झगड़े को शांत कराते कराते खुद का जान गवाँ बैठा….आरोपी को पुलिस के गिरफ्तर कर विधिवत कार्यवाही कर रहा है।