ससुराल वाले दहेज में मांगे थे 1 लाख रूपये व मोटरसाइकल ।
– सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत पंडरीपानी में एक नव विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मृतिका तुलसी बाई के माता-पिता अस्पताल पहुंचे और मृतका के हालात को देख दंग रह गए रितिका के मायके वाले लोगों ने देर रात बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर उनके ससुराल वालों पर प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं । वही मृतिका के पति रूपनारायण से सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है
– – मिली जानकारी अनुसार बीते मार्च महीने में सरसीवा थाना अंतर्गत आने वाले पंडरीपाली निवासी कमल प्रसाद खुराना ने अपनी बेटी की शादी बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले पंडरीपानी निवासी रूपनारायण रात्रे से हुआ था । मृतिका के पिता कमल प्रसाद खुराना ने आरोप लगाते हुए बताया की उनकी बेटी की शादी आठ माह पहले हुई थी शादी के दो माह बाद से ही उनका दामाद रूपनारायण रात्रे अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे और ₹100000 नगद और मोटरसाइकिल दहेज में भी मांग रहे थे। इस बात की जानकारी उनकी बेटी ने उन्हें फोन करके दी थी तब उनके द्वारा अपनी बेटी को समझाइए भी दे दिया गया था। इसके लिए बैठक भी हुआ था जिसमें उनके गांव के लोग भी शामिल हुए थे। मृतका के माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं है उन्हें अधिक मात्रा में बीपी की दवाई का सेवन कराया गया है । फिलहाल बिलाईगढ़ पुलिस ने मृतका के माता-पिता को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।