छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. रायपुर मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर दुर्ग और रायपुर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है.
वहीं प्रदेश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले अगले 12-14 घंटों में मौसम में बदलाव को लेकर बेहद अहम हैं.
इन जिलों में अलर्ट
मंगलवार रात में कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा और रायगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है. इन क्षेत्रों में हल्की बरसात की भी संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ था. इसके प्रभाव से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना बनी है
क्यों होगा मौसम शुष्क
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में बना उत्तरी और पूर्वी-दक्षिणी हवा का संगम क्षेत्र महाराष्ट्र की ओर खिसक गया है. इसकी वजह से 2 मार्च को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
3 मार्च को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग से जारी जानकारी के अनुसार, अभी पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर पछुवा हवाओं के बीच एक ट्रफ बना हुआ है. इस बीच अंडमान सागर के पास एक चक्रवाती घेरा सक्रिय है. इसके प्रभाव से मध्य-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बन सकता है. वहीं इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना बढ़ गई है. जिस कारण प्रदेश में 3 मार्च को बारिस की संभावना जताई जा रही है.