छत्तीसगढ़सारंगढ़

सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग ने लगाई दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 14 दिसम्बर 2024/”साय सरकार के सुशासन के एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल”, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास सारंगढ़ में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती 2 दिन की फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया गया, जिस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग फोटो का अवलोकन कर रहे थे । जिसका बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधी पुस्तक, पांम्पलेट इत्यादि का भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है।

विदित हो कि फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं महतारी वंदन योजना , नल जल योजना, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर पहुंच रही जन-जन तक , प्रधानमंत्री आवास योजना , रामलला दर्शन योजना, कृषक उन्नति योजना, धान खरीदी का महापर्व , खिलाड़ियों की प्रतिभा को मिलता प्रोत्साहन गौमाता संरक्षण और सम्मान इत्यादि से संबंधित योजना और कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया था। कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचे, जहां रामकिशोर दुबे, ओमकार केशरवानी , भरत अग्रवाल पत्रकारों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।

Related Articles