भूपेश बघेल बंदुक की नोक पर पुनः सरकार बनानी की कोशिश- हरिनाथ खूंटे
सारंगढ़। प्रदेश के बस्तर क्षेत्र में इस माह के भीतर चार भाजपा नेताओ का हत्या नक्सलियों के द्वारा कर दिया गया है जिसके लेकर प्रदेश भाजपा वर्तमान सरकार पर और लचर क़ानून व्यवस्था पर युवा मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेश के तमाम ज़िला मुख्यालयओं में मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसीकड़ी में प्रदेश के आव्हान पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ ज़िला के युवा मोर्चा कार्यकर्ता के समस्त भाजपा नेताओ के द्वारा आज भारत माता चौक से मशाल यात्रा निकालकर एसपी कार्यालय तक मार्च करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।
6 बिंदुओं पर एसपी साहब को ज्ञापन सौपा गया जिसमे
1 .नारायणपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की निर्मम हत्या करने वाले लोकतंत्र के हत्यारे नक्सलीयाँ पर तत्काल कार्यवाही करे।
2.भारतीय जनता पार्टी के बीजापुर मण्डल अध्यक्ष नीलकंठ कक्कम एवं भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री स्तर बुधराम करटान की भी निर्मम हत्या नकसलीयों द्वारा कर दी गई थी जिसपर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नही की गई है, जिसपर तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करें।
3.स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं के साथ बढ़ते हुए दुष्कर्म एवं शोषण तथा अत्याचार के मामलों में नेशलन क्राईम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ देश में 6वें स्थान पर है, पुलिस प्रसासन से आग्रह है कि छत्तीसगढ़ में बढ़ती हुई दुष्कर्म के मामले पर अंकुश लगाते हुए तत्काल कार्यवाही करें।
4.छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी एवं गंगवार की समस्या भी चरम पर है ऐसे में इनपर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें।
5.नेशलन क्राईम ब्यूरो के अनुसार छत्तीसगढ़ देश में हत्या के मामलों में दूसरा, तथा आत्महत्या के मामलों में तीसरे स्थान पर है, जो कि चिंता का विषय है अतः पुलिस प्रसासन को ऐसे विषयों पर गंभीरता लेते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यक है।
6.अवैध शराब, गांजा, एवं नशीले पदार्थों की तस्करी खुलेआम हो रही है. जिसके गिरफ्त में स्कूली छात्र आ रहे हैं तथा युवाओं, महिलाओं एवं छत्तीसगढ़ वासियों पर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा। है। जिसपर नकेल कसना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ में अनैतिक कार्य जैसे जुवा, सट्टा, सांप्रदायिक दंगे, लव जिहाद, धर्मान्तरण की घटनाएँ लगातार खुलेआम हो रहा है जिस पर नकेल कसने की आवश्यकता है।
भाजयुमो ने पुलिस अधीक्षक साहब को बड़ी विनम्रता से कहा कि विगत 4 वर्षों में कानून की लचर व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार के कारण छत्तीसगढ़ पूरी तरह से अपराध की गिरफ्त में आ चुका है. भारतीय जनता युवा मोर्चा, छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन से यह आग्रह किया कि उक्त बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर नकल करे अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के 2.5 करोड़ जनता के हितों के लिए शासन एवं प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आकर उग्र आन्दोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए ज़िला प्रभारी निर्मल सिन्हा ने कहा की राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद नक्सलियो का आतंक बस्तर में बढ़ गया है, लगातार भाजपा नेताओं का हत्या हो रहा है ज़ो की कताई बर्दाश्त नही है।
मीडिया से चर्चा करते हुए ज़िला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी सरकार में आयी है तब से प्रदेश में क़ानून व्यवस्था लचर है, बस्तर क्षेत्र जल रहा है, जुवा शराब जैसे गतिविधियाँ बढ़ने लगी है, इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकने के लिए प्रदेशवासियो ने कमर कस लिया है। मीडिया को सम्बोधित करते हुए भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे ने कहा की बंदूक़ की नोक में भूपेश बघेल राज्य में पुनः सरकार बनाना चाहता है इसीकारण बस्तर के भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है,आज पूरा बस्तर खून से लाल हो गया है भूपेश बघेल की उल्टी गिनती चालु हो गया है इसलिए अपनी सरकार बनाने हेतु कांग्रेस अपनी बी टीम को बस्तर में सक्रिय कर रही है ऐसे सरकार को प्रदेश की जनता सबक़ सिखाएगी।
ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय नायक ने भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए सिर्फ़ भाजपा नेताओं के हत्या पर संका जताया। इस अवसर पर ज़िला प्रभारी निर्मल सिन्हा, ज़िला अध्यक्ष सुभाष जालान, पूर्व विधायक केराबाई मनहर,सनम जांगदे, शमशेर सिंह, कामदा जोल्हे,ज़िला महामंत्री अजय गोपाल, प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे, ज़िला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल, द्वारिका साहू, ज़िला मंत्री निखिल बानी, ज़िला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, वरिष्ठ नेता भुवन मिश्रा, जगन्नाथ केसरवानी, मंडल अध्यक्ष नगर मंडल अमित तिवारी, चिंता साहू, रविंद्र पटेल, देवेंद्र रात्रे, मंडल उपाध्यक्ष टार्जन महेश,ज़िला अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय नायक, संस्कृति प्रकोष्ठ मनोज लहरे, मनोज मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल, ज़िला महामंत्री युवा मोर्चा राजा गुप्ता, धीरज दीक्षित, ज़िला उपाध्यक्ष सोमेश बंजारे, विंशु शर्मा, हितेश अजग़ल्ले, ज़िला मंत्री मिलन साहू, मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, दीपक साहू, जितु जोल्हे, कृष्णा महिलाने, अनुज जायसवाल, हरीश यादव, शुभम ठाकुर, देव कुमारी, सत्या कहार, कमल सिदर, डोरीलाल चंद्रा, आकाश भारद्वाज, आकाश ठाकुर, सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।