ग्राम कौआताल में दो कार्य स्वीकृत हुआ स्वीकृत बलदेव रंगमंच और अहिल्या सामुदायिक भवन
सारंगढ़: कौआताल के ग्रामवासियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार पत्र प्रेषित किया। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय एवं सारंगढ़ के लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के अनुशंसा पर ग्राम कौआताल के प्रतिष्ठित विदुषी अहिल्या तिवारी के स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए उनके नाम पर सीएसआर मद से समुदायिक भवन एवं उनके पति स्वर्गीय बलदेव प्रसाद तिवारी के नाम पर रंगमंच स्वीकृत कियें है । जिस पर कौवाताल के समस्त तिवारी परिवार ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय, विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया है ।
विदित हो कि – अहिल्या तिवारी के तेरहवीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय एवं सारंगढ़ क्षेत्र के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार सम्मिलित हुए थे । ग्राम वासियों के मांग पर संसदीय सचिव द्वारा बजरंगबली मंदिर के सामने एक रंगमंच तथा एक सामुदायिक भवन निर्माण किए जाने की अनुशंसा किया गया था । जिस पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुमति से कलेक्टर रायगढ़ भीम सिंह जी के द्वारा पांच लाख सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत किया एवं पांच लाख बजरंग बली मंदिर के सामने नागरिकों के कीर्तन भजन करने के लिए रंगमंच निर्माण किया जाएगा । जिसका उपयोग ग्राम में आने वाले साधु संतों के निवास व सामाजिक आयोजन हेतु उपयोग किया जाएगा ।
ज्ञातव्य है कि – दीपक तिवारी पूर्व सचिव अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ने हमारे संवाददाता को बताया कि – उक्त निर्माण कार्य किए जाने से अहिल्या तिवारी की स्मृति अक्षुण्य रहेगी जो हमें उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते रहेगें । इस संबंध में हमारे संवाददाता ने स्वर्गीय अहिल्या तिवारी , बलदेव तिवारी के जेष्ठय सुपुत्र जुगल तिवारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहां कि – क्षेत्रीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े व संसदीय सचिव चंद्र देव राय का लोगों के प्रति जुड़ाव और क्षेत्रीय विकास के प्रति समर्पित होने का परिचय है । उक्त विकास कार्य होने से ग्राम वासियों को एक मंच व एक सामुदायिक भवन मिलेगा । जिसका ग्रामीण उपयोग करते रहेंगे । ग्राम कौवाताल के वेदपाठी व्यासपीठ शान्ति स्वरूप तिवारी , हेमंत तिवारी,उपेन्द्र तिवारी एवं रोशन तिवारी , रविशंकर तिवारी , मारुति शरण , राकेश, दुर्गेश पाण्डेय ने बताया कि – छ ग शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को आभार पत्र भी ग्राम वासियो व्दारा प्रेषित किया जायेगा ।