सारंगढ़. हॉस्पिटल के डायरेक्ट डॉक्टर निधू साहू के द्वारा श्री राधाकृष्णा हॉस्पिटल के तरफ़ से अंचल के सभी गर्भवती महिलाओ के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है जिसमें उनके परिवार पर प्रसव तथा इलाज का आर्थिक भार को कम करने के उद्देश्य से उनके जाँच इलाज तथा प्रसूति/प्रसव के लिए विशेष ऑफर दिया जा रहा है जिसमे सिर्फ दस हजार रूपए का एक बार पंजीयन कराकर पूरे गर्भावस्था के दौरान होने वाले खर्च जिसमे प्रत्येक माह की ओपीडी फ़ीस, 4 बार का सोनोग्राफी , 2 बार खून पेशाब की जांच ,2 बार का टीकाकरण तथा नार्मल प्रसव पूर्णतः निशुल्क रहता है तथा ऑपरेशन की ज़रूरत पड़ने पर आयुष्मान कार्ड से निशुल्क किया जाता है प्रसूता को सिर्फ़ दवाइयों पर खर्च करना होता है
Check Also
Close
-
सोनी अजय बंजारे ने अन्य प्रत्याशियों का किया जमाना जप्तDecember 23, 2021