कोसीर

कार्प ऑफ द वीक चुने गए आरती दास…


कोसीर: जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार कोसीर पुलिस थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के नेतृत्व में कोसीर थाना के प्रधान आरक्षक आरती दास महन्त को उनके अच्छे कार्य मेहनत लगन और क्षमता के आधार पर उन्हें कार्प ऑफ द वीक से सम्मान किया गया है ।उनके इस सम्मान पर कोसीर थाना के उनके सहपाठियों और थाना प्रभारी ने सराहना करते हुए बधाई दी है और उज्वल भविष्य की कामना किए है वहीं इसके पूर्व कार्प ऑफ द वीक की सम्मान सहायक उप – निरीक्षक शिव नाथ टण्डन को सम्मान किया गया था । इस सम्मान पर प्रधान आरक्षक महंत ने खुशी जाहिर किए ।

Related Articles