छत्तीसगढ़सरसीवांं

थाना सरसीवां पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही


                                                                                                       

➡️ *05 गांजा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा गया जेल*

➡️ *आरोपियों के कब्जे से एक 45 किलो गांजा 01 स्विफ्ट कार, 01 मोटर सायकल सहित 05 मोबाइल किया गया जप्त*

नाम आरोपीगण :- 01. संदीप कुमार साहू पिता स्व. श्यामसुन्दर साहू उम्र 24 वर्ष,
02. हेमंतकुमार केवट पिता स्व. सुघूराम केंवट उम्र 26 वर्ष
03. तिहारूराम वर्मा पुत्र स्व. सोनउराम वर्मा, उम्र 40 वर्ष,
04. विजयकुमार केवट पिता भरतलाल केवट उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ ।
05. कृष्णाकुमार कहरा पिता घसियाराम कहरा उम्र 25 वर्ष ग्राम दुरपा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा ।

*जप्त संपति :-
01. *45.780 कि०ग्रा० गांजा मूल्य करीबन 04 लाख 50 हजार रूपये*
02. *एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार क्र. CG 04 QB 1278*
03. *एक पुराना हिरो सुपर स्पलेण्डर*
04. *05 नग मोबाईल फोन कुल किमती लगभग 13 लाख 17 हजार रूपये।*
                —- 0000—–

    पुलिस अधीक्षक सार.बिला.श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरुद्ध तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है उनके दिशा  निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर  के मार्गदर्शन पर अवैध शराब, जुआ, सट्टा गांजा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी राजेश चन्द्रवंशी दिनांक 08.01.2025 को रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिला  कि सराईपाली की ओर से एक सफेद रंग के स्वीफ्ट कार में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए सरसीवा की ओर आ रहे है तथा एक सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में उनके दो साथी उनका पायलेटिंग करते हुए आ रहे है। सूचना थाना प्रभारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर हमराह स्टाफ एवं गवाहों साथ ग्राम मुडपार भावेश स्टील दुकान के सामने मेन रोड के पास घेराबंदी हेतु तैनात हुए थे,  मुखबीर के बताये अनुसार एक हिरो सुपर स्पलेण्डर मोटर सायकल में दो लड़के आते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे घेराबंदी कर रोका गया। दोनो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम पता कमशः विजयकुमार केवट पिता भरतलाल केवट उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ तथा कृष्णाकुमार कहरा पिता घसियाराम कहरा उम्र 25 वर्ष ग्राम दुरपा थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा बताये, दोनों संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछने पर उनके साथी पीछे स्वीफ्ट कार में आ रहे है बताये। कुछ देर पश्चात सफेद रंग का स्वीफ्ट कार आते दिखा जिसे रोक कर चेक करने पर उसमें 03 व्यक्ति सवार मिले, कार चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप कुमार साहू पिता स्व. श्यामसुन्दर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ तथा दो अन्य व्यक्तियों ने अपना अपना नाम पता- हेमंत कुमार केवट पिता स्व. सुधूराम केंवट उम्र 26 वर्ष तथा तिहारूराम वर्मा पिता स्व. सोनाउराम वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मल्दी, थाना बिलाईगढ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ बताये। कार की तलाशी लेने पर कार के डिक्की के अंदर 02 सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ (गांजा) भरा हुआ तथा 05 पैकेट भुरे रंग के प्लास्टिक टेप में लपेटा हुआ  45 पैकेट गांजा  कुल 45.780 कि.ग्राम मिला जिसे  विधिवत जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर  आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
                       उक्त मामले के कार्यवाही में  निरीक्षक राजेश चन्द्रवंशी प्र.आर.121 मोहन गुप्ता तथा प्र.आर.39 रोहित कुमार लहरे, प्र.आर.43 फागूलाल निराला, प्र.आर.56 सुमतराम डहरिया, प्र.आर.121 मोहन गुप्ता, आर. 337 कुजबिहारी निराला, आर.240 मुनीराम अनंत, आर.329 प्रकाश भारद्वाज, आर.186 तुलेश्वर साहू, आर. 246 रामकुमार पटेल तथा आर. 367 कामता कर्ष आर. 337 कुंज बिहारी निराला एवं समस्त स्टाफ थाना सरसींवा का योगदान रहा है।

Related Articles