mahasamund
अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता आक्रोशित, बड़ी संख्या में पहुँच कर आफिस का कर रहे हैं घेराव…
अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्र की जनता आक्रोशित, बड़ी संख्या में पहुँच कर आफिस का कर रहे हैं घेराव…
महासमुंद :-तेंदुकोना में लगातार 2 दिनों से बिजली विभाग के द्वारा अघोषित 12 से 18 घंटा तक की बिजली की कटौती की जा रही जिससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है और आज विरोध में क्षेत्र की आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बिजली ऑफिस का घेराव करने पहुंचे हुए हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं हैं शांति ब्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद है!