छत्तीसगढ़सारंगढ़

दसवी बारहवी की कक्षाओं में प्रवेश पुनः प्रारंभ करने की मांग लेकर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने सौंपा जिला शिक्षाअधिकारी को ज्ञापन

शाला में प्रवेश हेतु पोर्टल बंद होने से सैकड़ों छात्र हो रहे शिक्षा से वंचित, छात्रों का भविष्य बर्बाद नही होने देंगे – अभिषेक शर्मा

सारंगढ़ – शासन द्धारा शालाओं में प्रवेश हेतु पोर्टल बंद होने से दसवी और बारहवी के छात्र प्रवेश हेतु आज भटक रहे है और उनका भविष्य अंधकारमय होता दिख रहा है जिसके विरुद्ध आज एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिशेक शर्मा अपने साथियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी के पास और पोर्टल पुनः ओपन करने की मांग की जिससे एक भी छात्र शिक्षा से वंचित ना रहें, उक्त समय यूका जिलाध्यक्ष शुभम बाजपाई, मयंक पटेल,योगेश सोनवानी, नावेद खान, धनेश भारद्वाज, अमर जांगड़े, नवीन यादव, अंकित पटेल, विकास कोसले, आयुष दुबे, आता यादव, अन्य साथी उपस्थित रहें

Related Articles