
सारंगढ़. गोड़म में आयोजित संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की तीन दिवसीय सत्संग समारोह में विधायक उतरी जांगड़े ने शिरकत कर जैतखाम की पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना की उल्लेखनीय हो कि क्षेत्र में लगातार जगह जगह जयंती समारोह सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विधायक उत्तरी जांगड़े शामिल होकर सभी से मिलकर हाल-चाल जान रही हैं इसी कड़ी में गोड़म में भी शामिल होकर उन्होंने जैतखाम में मत्था टेका और कहा कि हम सबको बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है हमारे समाज के लोग ज्यादातर नशा पान में लिप्त रहते हैं जिसे त्याग कर हमें हमारे बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना है और समाज को आगे ले जाना है आप सब की मनोकामना बाबा गुरु घासीदास अवश्य पूर्ण करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,सरपंच श्रीमती ललिता चंद्र प्रकाश साहू, उपसरपंच फुलेश्वरी टोपेंद्र साहू,सचिव रामेश्वर प्रसाद पुराइन एवं आयोजनकर्ता व पंचगण ग्राम वासी उपस्थित रहे।
