एक दिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोसीर पुलिस परिवार की आयोजन
कोसीर: कोसीर मुख्यालय थाना खेल मैदान में आज विभागीय त्रिकोणीय श्रृंखला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था । जिसमें पत्रकार ,पुलिस और शिक्षक के बीच क्रिकेट खेला गया । एक – एक पारी खेल कर इस खेल में पुलिस और शिक्षक मध्य फाईनल मैच हुई जिसमें शिक्षक टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 122 रन बनाए और पुलिस टीम को 123 रन का लक्ष्य दिए वही पुलिस टीम 75 रन बना पाए और शिक्षक टीम ने 47 रन से जीत दर्ज किए । प्रथम पुरष्कार 05 हजार रुपये शिक्षक टीम को और शील्ड से सम्मानित हुए वही दूसरा पुरष्कार पुलिस टीम को मिली जिसमें 03 हजार रुपये और शील्ड सम्मान में दिया गया । मैच 8 – 8 ओवर की थी वही मैन ऑफ द मैच अनिल वर्मा शिक्षक और बेस्ट बॉलर मुनि अनन्त पुलिस आरक्षक को शील्ड देकर सम्मान किया गया ।पुलिस टीम में कोसीर पुलिस के साथ मैच में सारंगढ एस डी ओ पी प्रभात पटेल भी मैच खेल रहे थे ।वही शिक्षक टीम में कोसीर हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक विजय महिलाने , अनिल वर्मा व साथी शामिल रहे पत्रकार टीम में सारंगढ अंचल के पत्रकारों ने मैच खेला । कमेंट्री श्याम कुमार पटेल ने की तो रन स्कोरर अभिषेक ने सम्हाली थी एक दिवसीय मैच बहुत ही रोमांचक रहा सभी ने खेल का आनन्द लिए कोसीर पुलिस का यह आयोजन रहा कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ,सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ टण्डन ,प्रधान आरक्षक आरती दास महन्त ,वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,गुलशन लहरे ,जितेंद्र चन्द्रा ,संतोष चौहान ,नरेश चौहान ,कृष्णा महिलाने , सुनील बरेठ, गौतम जाटवर, धीरज बरेठ, चंद्रिका भास्कर, योगेश कुर्रे, टार्जन महेश, श्याम पटेल व गांव के युवा वर्ग ने क्रिकेट खेल का आनन्द उठाएं ।