सारंगढ बिलाईगढ जैविक खेती मिशन योजनांतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय जैविक किसान मेला जिला सारंगढ बिलाईगढ का भब्य आयोजन बिलाईगढ के दशहरा मैंदान में कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देश में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे शामिल हुयी। जिले के परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान ए्ंव उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मेले का सफल आयोजन किया गया। जिले के किसान भारी संख्या में शामिल हुये।कलेक्टर ने सभी किसानों को अपनी खेती के तकनिकी में वैज्ञानिक सुझाव को अपनाते हुये कम लागत में अधिक आमदनी लेने की बात कही।विधायक कविता प्राण लहरे ने किसानों को विष रहित खेती कर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को बचाते हुये ऊपज लेने की बात कही।कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा से पहुंचे कीट वैज्ञानिक चैलेश पटेल ने फसलों में जैविक कीट प्रबंधन के बारे में विस्तार से बतलाया,कृषि यंत्रीकरण के इंजिनियर पी डी वर्मा ने आधुनिक खेती में कम खर्चे में कृषि यंत्रों की विभिन्न तकनिकी से अवगत कराते हुये हर परिस्थति के अनुरुप कृषि यंत्र उपलब्ध होने की जानकारी देते हुये धान गेहू दलहन तिलहन साग सब्जी की बोनी एवं निंदाई गुडाई गहाई आदि के यंत्रों का उपयोग करने का सुझाव दिये।किसानों द्वारा खेती किसानी संबंधी समस्या रखी गयी जिसका निराकरण वैज्ञानिकों द्वारा मौके पर किया गया।प्रगतिशील कृषक राधेलाल मडकडी,मुन्ना लाल पवनी,वरूण साहू पुरगांव,रतन यादव रोहिना,लालमोहन परषा पाली,गिरजाशंकर साहू रोहिना,ननकीदाऊ रेडा,कशिश जांगडे मिट्टी परीक्षण केंद्र पिपरडुला के कुशल पर संचालन को विधायक एवं कलेक्टर के हाथों शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। ग्राम खैरा कटगी के कृषक धारेलाल दिब्याकर ने लगभग 150 किस्मों के जैविक धान की प्रदर्शनी रखी थी जिसे काफी सराहा गया। पशुपालन विभाग द्वारा पशु प्रदर्शनी ,पशु उपचार एवं टीकाकरण आदि किया गया मौके पर कृषि सभापति सोहन जासवानी,सदस्य हार बाई कुर्रे,जगजीवन भारद्वाज,सेवा निवृत कृषि आधिकारी राजमहंत पी के घृतलहरे,बी एल साहू,बी आर यादव ,डी आर केशरवानी ने अपनी उपस्थिति देते हुये अपने जीवन काल के कृषि अनुभवों को साझा किया, पशुपालन विभाग से डा रविन्द्र कुर्रे, डा सीमा,प्र.वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के के साहू,प्रकाश थवाईत,शेखरसुमन सिंह रात्रे, आनंद राजपूत, बीपीएस कंवर, देवेश कुमार ,दीनानाथ साहू, कवल सारथी, रामगुलाल साहू, शास्त्रज्ञ कुमार , विजय आनंद कुर्रे , विजय कंवर,कशिश जांगडे (VLSTL ) मिट्टी परीक्षण केन्द्र पिपरडुला के आदि सटाफ सहित अंचल के कृषक जनप्रतिनिधि व सकरी महिलाएं भारी संख्या में शामिल रहे , मंच का संचालन डी आर केशरवानी ने किया।
Related Articles
Check Also
Close