
रायगढ़ (तमनार): रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के लालपुर ग्राम की उत्तरा राठिया, जो पहले मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थीं, अब अपनी मेहनत और साहस के बल पर गाय पालन से आत्मनिर्भर बन गई हैं। नाबार्ड और हिंडाल्को के बाड़ी कार्यक्रम के तहत मिली वित्तीय सहायता से उन्होंने यह सफर शुरू किया।
उत्तरा, जो एक भूमिहीन परिवार से आती हैं, को जन्मित्रम के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम के तहत गाय पालन के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने इस योजना का लाभ उठाने का निर्णय लिया और उन्हें वित्तीय सहायता सीधे उनके खाते में दी गई। इस सहायता से उत्तरा ने दो गायें खरीदीं और उनके लिए एक सेड भी बनवाया।
आज उनकी दोनों गायें 7-7 लीटर दूध प्रतिदिन देती हैं, जिससे उन्हें कुल 14 लीटर दूध प्राप्त होता है। यह दूध वह 40 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचती हैं, जिससे उन्हें प्रतिदिन 560 रुपये की आय हो रही है। इस प्रकार, महीने भर में उनकी कुल आय 16,800 रुपये तक पहुंच जाती है। इसके अलावा, उनके पास दो बछड़े भी हैं, जिससे भविष्य में और आय की संभावनाएं हैं।
उत्तरा राठिया ने इस सफलता के लिए नाबार्ड, हिंडाल्को और जन्मित्रम कल्याण समिति का दिल से आभार व्यक्त किया है। उनके इस प्रयास से न केवल उनके परिवार को आर्थिक स्थिरता मिली है, बल्कि वह अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं।