कोरबाछत्तीसगढ़

पसान थाना प्रभारी लक्ष्मण खुटे पर जनता एवं जनप्रतिनिधियों से मारमीट के लगे आरोप

कोरबा. थाना पसान में लगातार लक्ष्मण प्रसाद खूटे के द्वारा अवैध वसूली को बढ़ावा देने का आरोप लगा है साथ ही अवैध वसूली का जो विरोध करेगा उसके ऊपर लक्ष्मण खूटे के द्वारा अपने साथी सिपाहियों के साथ तत्काल मारा पीटी चालू कर दी जाती है तत्काल मामला थाना क्षेत्र पसान का है जहां पर उप सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पांडेय द्वारा आदिवासी भाइयों बहनों के पक्ष में जब थाना पहुंचे एवं उनके अधिकारों की बात की तो लक्ष्मण खूटे के द्वारा सभी के साथ मारपीट चालू कर दिया गया गाली गलौज चालू कर दि एवं बंदूक लोड कर जान से मारने की कोशिश की गई
राजकुमार पांडेय से पूछताछ करने से उन्होंने बताया कि मामला दीपक टेकाम से जुड़ा हुआ है दीपक टेकाम से उन्हें दो से तीन दिन पूर्व फोन करके सूचना दी थी कि
लक्ष्मण खूटे से फोन पर दीपक की बातचीत हुई थी जिसकी फोन की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है जिसमें लक्ष्मण खूटे के द्वारा झूठे केस में फंसाने पैसों का लेनदेन करके दबाव बनाया जा रहा है जिसके 2 दिन के पश्चात दीपक टेकाम को उसके दुकान में था तब फोन करके उसे बुलाया कि थाना पहुंचने के बाद ही उसके साथ मारा पीटी उन लोगों ने शुरू कर दिया उनका कहना था कि पुराना प्रकरण है 3 महीने तक तुम फरार थे जबकि दीपक के द्वारा रोज दुकान खोला जा रहा है शास्त्री जी काम प्लेस बस स्टैंड पसान में उसकी दुकान है आसपास के लोग गवाही हैं दीपक टेकाम और लक्ष्मण खुटे की बीच की एक रिकॉर्डिंग वायरल हुई है जिसमें साफ-साफ लक्ष्मण खुटे पैसों का लेन-देन और केस खत्म होने की बात बोल रहा है उसके पश्चात भी हम जनप्रतिनिधियों का कहना यह था जब आप उसको
गिरफ्तार उसके कर लिए पश्चात भी हम जनप्रतिनिधियों के कहना यह था जब आप उसको थाने ले आए हैं उसके खिलाफ आप आरोप लगा दिए हैं तो उसे न्यायालयके समक्ष पेश करिएक्योंकि उसे 26 तारीख को 3:बजे के लगभग गिरफ्तार किया गया थाऔर 27 तारीख को 3:के लगभग ही न्यायालय पेश किया गयातब तक थाना प्रभारी एवं उसके स्टाफ के द्वारा दीपक के साथ एवं उसके अन्य साथीजो उसका खाना पीना लाने का ख्याल रख रहे थे उनके साथ भी जम के मारा पीटी किया गया यहां तक कि बहन श्यामा बाई जो दीपक की मां है उसको भी एक पट्टा लक्ष्मण खूटे के द्वारा मारा गया बड़ी मुश्किल से जान बचा के लक्ष्मण कोटे की मां श्यामा भाई ने पास ही चिंटू प्रजापति से मुझे फोन लगवाया भैया तुम जहां हो जल्दी आ जाओ तुम्हारा एहसान होगा मेरे तीनों लड़के को थाना प्रभारी लक्ष्मण खुटे बहुत मार रहा है ऐसा उसने रोते हुए फोन किया एक स्त्री का ऐसा दर्द सुनकर जब मैं वहां पहुंचातो उसने मेरे साथ भी बदसलूकी कर दी मेरे साथ धक्का-मुक्की भी हाथापाई शुरू कर दी एवं मेरे ऊपर बंदूक निकाल कर और बोलामैं सनकी हूं मैं तुमको को जान से मार दूंगाउपस्थित लोगों अगर बीच बचाव ना करतेतो उसके द्वारा गोली चला दी गई थीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया एवं अपने जनता एवं जनप्रतिनिधि की सम्मान एवं हुए
अत्याचारके खिलाफ सुबह से शाम तक थाना का घेराव किया सक्षम अधिकारी ने विश्वास दिलाया है कि आप लोगों के साथ न्याय होगा एवं अपराधी को दंड मिलेगा
उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि कल सभी क्षेत्रवासी एवं जनप्रतिनिधि एकत्रित होंगे अगर लक्ष्मण खुटे के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तब के संबंध में सड़क जाम एवं आंदोलन किया जाएगा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र वासियों को 10:00 बजे पसान रेस्ट हाउस तिराहा के समीप बुलाया गया है

Related Articles