डभरा. चौहान समाज डभरा ब्लॉक के द्वारा डोमनपुर अठगवा निर्माण समिति को विशेष मीटिंग का आयोजन,कार्य में सक्रियता और विश्वास के साथ उपस्थित होकर समाज के उद्देश्य विकास और विचारधारा को व्यक्त करने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अमरसिंह चौहान,ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीमती मालती चौहान , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती जानकी चौहान, कार्यालय सचिव अश्वनी चौहान, डभरा अठगवा अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान,पुटीडीह अठगवा अध्यक्ष सुन्दर चौहान, चंद्रपुर अठगवा अध्यक्ष माधव प्रसाद चौहान जी, डभरा अठगवा सचिव माखन जी,नेत्रानंद, राज चौहान, राजु चौहान, लटेसरा अठगवा सचिव पुराणिक चौहान, परसराम, सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमति रूखमणी चौहान,ब्लाक सचिव नरेश चौहान, की उपस्थिति में ग्राम पंचायत भवन डोमनपुर अठगवा निर्माण कार्य में सक्रियता दिखाते हुए सामाजिक बंधुओं के उपस्थिति में नवीन अठगवा हरदी से अध्यक्ष पद पर लच्छि राम चौहान हरदी, उपाध्यक्ष कुसुम चौहान सरपंच डोमनपुर , संरक्षक भगदन चौहान रानापुर, सचिव नेतराम चौहान रानापुर, उपसचिव दुजेराम चौहान बोरसी, कोषाध्यक्ष नेतराम चौहान राधापुर, सदस्यों के रूप में रामदयाल चौहान भैसामुहान, शिवकुमार चौहान, संजय चौहान मड़वा,श्री जगेश्वर चौहान राधापुर को पूर्ण विश्वास के साथ मिलकर सामाजिक संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने के साथ उक्त कार्यकर्ता को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया गया। कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिए ब्लाक सचिव नरेश चौहान और ब्लाक समिति के प्रवक्ता श्रीगणेश चौहान जी के द्वारा चौहान समाज डभरा के द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष श्री मति मालती चौहान और श्रीमति जानकी चौहान जी के द्वारा यह विचार दिया गया कि समाजके हर क्षेत्र में हम महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और आशा है कि आप सभी महिला को भावपूर्ण सम्मान के साथ उपस्थित करायेंगे,आज दिनांक 22.5.22 को शक्तिशाली चौहान समाज बनाने के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं के साथ मिलकर सामाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक रूप रेखा तैयार कर आगामी कार्यक्रम को लेकर आश्वस्त किया। सभी कार्यकर्ता सामाजिक सेवा करने हेतु विशेष रूप से सहयोग मांगा और सक्रिय कार्यकर्ता होने के लिए बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार रहने हेतु विशेष अभियान में मदद करने की कोशिश किया।
Related Articles
Check Also
Close