छत्तीसगढ़सारंगढ़

बुदेली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल


सारंगढ़. ग्राम बुदेली में आयोजित संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान में विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए खुशहाली की कामना की और कहा कि आप सब के द्वारा बहुत ही सुंदर श्रीमद्भागवत कथा आयोजित की गई है जिसमें आज मुझे शामिल होने शौभाग्य प्राप्त हुई श्रीमद्भागवत कथा सुनने मात्र से ही मन को शांति मिलती है और गांव में भक्तिमय माहौल रहती है साथ ही सभी एक जगह इकट्ठा होकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनते है और मेहमान घर में आते है जिससे उत्सव का माहौल रहती है आप सब के आशीर्वाद से आज इस मंच में मुझे बोलने की अवसर प्राप्त हुई है आगे भी आप सब की आशीर्वाद और प्यार मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं और भगवान श्री राधा कृष्ण आप सभी की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे व्यासपीठ से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी सम्बोधित किये और सभी की मंगलकामना किये इस अवसर पर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती झरनी मोहन पटेल, जनपद सदस्य कृष्णा पटेल ,सरपँच धनशाय चौहान, दिलेश्वर पटेल,व गणमान्य एवम बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Related Articles