सारंगढ़. सेवा सहाकारी समिति मर्यादित बरदुला के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामो के किसानों के द्वारा अशोक कुमार चन्द्रा के द्वारा खरीफ वर्ष 2012-13 में सहायक प्रबंधक पद पर रहते हुये सेवा सहाकारी समिति मर्यादित ग्राम उलखर में धान खरीदी में लगभग चालिस लाख रूपये का गबन किया गया था, जिसमें न्यायालय में मामला आज भी लंबित है इस तरह खरीफ वर्ष 2019-20 में भी धान खरीदी का बारदाने एवं प्रसंगिक व्यय की राशि में अनियमितता करते हुये लगभग 3 करोड़ की राशि का गबन किया गया था, जिस पर तत्कालिन कलेक्टर रायगढ़ के निर्देश पर उप पंजीयक सहाकारी संस्थाए रायगढ़ के द्वारा खाद्य निरिक्षक व सहकारिता निरिक्षक के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर दिनांक 12/10/2020 को सहायक समिति प्रबंधक अशोक कुमार चन्द्रा के विरूद्ध आर्थिक अनियमितता पाये जाने के कारण थाना सारंगढ़ में प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट क्रमांक 0677 दिनांक 09/10/2020 को कराते हुए छ0ग0 सहाकारी सोसायटी अधिनियम 1860 के प्रावधानों के अनुसार संस्था के शाख को क्षति पहुंचाने वाले पदाधिकारी / कर्मचारी समिति में अपने सेवा देने के अयोग्य हैं, कहते हुए आदेश पारित कर दिनांक 12/10/2020 को अशोक कुमार चन्द्रा सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहाकारी समिति मर्यादित उलखर को पद से पृथक कर दिया गया था, परन्तु लाज़मी की बात है कि घोटाले बाज अशोक कुमार चंद्रा को पुनः बहाली करना समझ से परे है,
जानकारी मिली है कि उपरोक्त पृथक प्रबंधक अशोक कुमार चन्द्रा को आपसी लेनेदेन का गुपचूप तरीके से सेवा सहाकारी समिति बरदुला के सहायक प्रबंधक पद पर प्रभार दिया गया है, जो किसानो तथा शासन के हित के अनुचित है..।
बरदुला के दर्जनों से अधिक किसानों ने जिला रायगढ़ कलेक्टर, साथ ही प्रतिलिपी में मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, क्षेत्रीय विधायक को अशोक कुमार चन्द्रा की नियुक्ति को तत्काल निरस्त करने की शिकायत किए है।
साथ ही किसानों ने अल्टीमेटम दी है कि यदि उनके आवेदन का निराकरण नहीं होगी तो सब कृषक कलेक्टर कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन / प्रशासन की होगी।