उप पंजीयक कार्यालय सारंगढ़ में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों की मनमानी चरम पर
सारंगढ़: उप पंजीयक कार्यालय सारंगढ़ में ऑनलाइन रजिस्ट्री के समय से ही निर्मल मेंहर एवं अजय साहू कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं जो स्थानीय निवासी हैं इस कारण पक्षकारों एवं दस्तावेज लेखक व स्टांप वेंडरों के साथ हमेशा दूर व्यवहार करते आ रहे हैं साथ ही इनपुट फार्म में नार्मल व सुषमा त्रुटि होने का वजह बताकर दस्तावेज को पंजीयन हेतु टोकन काटने के लिए इंकार करते हुए वापस कर देते हैं जिससे दूर दराज से आए हुए पक्षकारों को निरंक वापस होना पड़ता है जिसमें अक्सर महिलाएं व उनके साथी गण भी रहते हैं जिन्हें पुनः दूसरे दिन आने में असुविधा एवं कठिनाई होती है साथ ही दस्तावेज लेखकों को पक्षकारों से उनके दस्तावेज समय पर उसी दिन पंजीयन नहीं होने से पक्षकारों की ओर से सुनना पड़ता है यह स्थिति ऑपरेटरों के चलते दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है इससे पक्षकारों एवं लेखकों में रोष व्याप्त हो रही है जो पक्षकार ऑपरेटरों के अनुरूप रकम देने के लिए सहमत हो जाते हैं उनका दस्तावेज उसी समय ऑपरेटरों द्वारा अपने ही स्तर से सुधार कर पंजीयन हेतु उप पंजीयक कार्यालय की ओर दस्तावेज जागृत कर दी जाती है और जो पक्षकार ऑपरेटरों के इच्छा अनुरूप रकम दे सकने में असमर्थ होते हैं उनका दस्तावेज आकर पंजीयन से वंचित कर दी जाती है इनपुट में हुए नॉमिनल प्रिंटिंग मिस्टेक अथवा गलती को जांच पर्चा घोषणापत्र ऑपरेटर द्वारा प्रिंट आउट होने के समय सुविधा पूर्वक सुधार व संशोधन की जा सकती है किंतु उक्त दोनों ऑपरेटर इनपुट फार्म को ही देखकर टोकन कटने लायक नहीं है कह कर पक्षकारों को दस्तावेज वापस कर दी जाती है।
इनपुट एवं जांच पर्चा सह घोषणा पत्र को मिलान करने हेतु मूल दस्तावेज उक्त दोनों ऑपरेटर के द्वारा पक्षकारों और लेखकों को मांग करने पर भी नहीं दी जाती है बल्कि उक्त दोनों ऑपरेटर टोकन काटने के बाद मूल दस्तावेज अपने पास रखकर मात्र इनपुट एवं जांच पर्चा घोषणा पत्र को दी जाती है जिससे अपेक्षित त्रुटि का सुधार यथा समय नहीं हो पाता और इसी तरह से प्रतिदिन दो चार दस्तावेज ऑपरेटरों के मनमानी एवं हठ धर्मिता की वजह से दस्तावेज पंजीयन से कैंसिल हो जाने की सिलसिला जारी है।
पक्षकारों को उक्त दोनों आपरेटर हमेशा बरगलाते हैं और स्वयं ऑफिस में बैठकर उनके कार्य के दौरान ही दस्तावेज लिखाई हो निष्पादन कराने का कार्य करते हुए एक सिस्टम भी ऑफिस में बैठकर ही वसूल कर रहे हैं इससे लेखकों का भी कार्य प्रभावित हो रहा है।
उक्त संबंध में उप पंजीयक महोदय को भी कई बार अवगत कराए गई है किंतु पंजाब द्वारा इस ओर ध्यान आकर्षण नहीं किए जाने से ऑपरेटरों का मनोबल दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है उपरोक्त के संबंध में समस्त दस्तावेज लेखक एवं स्टांप वेंडर सारंगढ़ के द्वारा जिला पंजीयक एवं कलेक्टर ऑफिस टाइम रायगढ़ के साथ-साथ महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक छत्तीसगढ़ रायपुर को आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त समस्या से निजात दिलाने हेतु शिकायत प्रस्तुत किया गया है किंतु अब देखना है कि उक्त सारगर्भित शिकायत पर ऑपरेटरों के प्रति कोई कार्यवाही होती है अथवा शिकायत पर केवल लीपापोती होगा।