छत्तीसगढ़सारंगढ़

छात्र नेता सागर दीवान ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर किया रक्त दान

सारंगढ़. एनएसयूआई में मजबूत और प्रबल नेता सागर दीवान को माने जाते है राजनीति में आज युवा चेहरे के रूप में सागर दीवान एक मजबूत टीम लीडर के रूप में लगातार एनएसयूआई को मजबूती दे रहे है!
उनका कहना है की रक्‍तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्‍द मिलता है उसका न तो कोई मूल्‍य ऑंका जा सकता है न ही उसे शब्‍दों में व्‍यक्‍त किया जा सकता है। रक्‍त दान शरीर द्वारा रक्‍त बनाने की क्रिया को भी तीव्र कर देता है। प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्‍त का क्षय होता रहता है और नया रक्‍त बनता जाता है इका हमें कोई अनुभव नहीं होतानियमित रूप से रक्‍त दान करने का क्रम बना रखा है। अतः आप भी नियमित रूप से स्‍वैच्छिक रक्‍तदान करें, जिससे रक्‍त की हमेशा उपलब्‍धता बनी रहे आज किसी को आपके रक्‍त की आवश्‍यकता है, हो सकता है कल आपको किसी के रक्‍त की आवश्‍यकता हो अतः निडर होकर स्‍वैच्छिक रक्‍त दान करें।
रायगढ़ रोड बीएसपी क्षेत्र में लगातार एनएसयूआई को मजबूत पहलू में बांध रहे है माननीय भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के उपलक्ष में रक्त दान किया और कहा की जब भी जरूरत पड़े कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार अपनी मेहनत और संघर्ष जारी रखेंगे

Related Articles