फसलों में किट का प्रकोप… युधिष्ठिर नायक
बिलाईगढ । पूरा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, छत्तीसगढ़ के मुख्य फसल धान है, जिसके कारण से छत्तीसगढ़ को धान की कटोरा के नाम से जाना जाता है, बलोदाबाजार जिला के अंतिम छोर, वनांचल जहां धान की खेती को पूर्ण रूप से, किसान पूरी ताकत और तैयारी के साथ करते है, इस क्षेत्र में अभी दिन प्रतिदिन धान की फसल में किट का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे किसान चिंतित है, और कीटनाशक दवाओ का उपयोग करने के लिए मजबूर है,
इसी क्रम में वनांचल के किसान युधिष्ठिर नायक, ने भी अपने खेतों में बढ़ते किट के प्रकोप को देखकर कीटनाशक दवाई का उपयोग अपने जांबाज सिपाहि सुकलाल केवट, रामकिशन बरीहा, चुनूलाल, परदेशी राम, यशवंत बरीहा के साथ करने मे लगे है,
कृषक युधिष्ठिर नायक वनांचल ने बताया कि अभी धान मे, तना छेदक, व कही कहीं पर भूरा महो दिख रहा है, जिसका दवाई का उपयोग जोरो से चल रहा है