बरमकेला उड़ीसा से गांजा तस्करी करते एक तस्कर बरमकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी से 15 किलो गांजा व बाइक की जब्ती की गई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 23 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक बाइक सवार उड़ीसा तरफ से गांजा लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस डोंगीपानी बेरिया के पास नाकेबंदी की, उसी दौरान एक व्यक्ति पल्सर बाइक पर तेज रफ्तार गति से आता दिखा।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्यामसुंदर निषाद निवासी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का रहने वाला बताया। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर एक बैग में खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ 8 पैकेट गांजा मिला। तौलने पर कुल वजन 15 किलोग्राम हुआ। जिसकी कीमत ₹75000 आंकी गई है।