छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पा

महंगाई की मार से जनता हलाकान – कमल भार्गव

बढ़ती हुई महंगाई के लिए दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा-कांग्रेस जिम्मेदार – JCCJ

महंगाई से जनता की कमर टूट रही है,
सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है -JCCJ

आमदनी अठन्नी, खर्चा रूपया के कहावत को चरितार्थ करता महंगाई

जांजगीर चांपा/हसौद. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जांजगीर चाम्पा जिलाध्यक्ष कमल भार्गव ने लगातार बढ़ती हुई महंगाई पर दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा लगातार बढ़ती हुई एलपीजी गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल खाद्य सामग्री, खाद्य तेल, आटा, तेल गेहूं की कीमत से आम आदमी की कमर टूट रही है वहीं केंद्र और राज्य सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है । सरकार के पास बढ़ती हुई महंगाई को रोकने के लिए कोई रोड मैप, प्लान और स्कीम दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। भार्गव ने कहा पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों की कमर अब रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल की दरें में हुई बढ़ोत्तरी ने तोड़ दी है। खाद्य तेलों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, सभी घरेलू खाद्य सामग्री भी महंगा हो गया है। हरी साक-सब्जियों और फलों की भी कीमत बढ़ रही है। लगातार बढ़ती हुई महंगाई से गृहणियों का बजट बुरी तरह असंतुलित हो गया है। महंगाई की बढ़ रही रफ्तार का भार उनके घरेलू बजट पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसके अतिरिक्त शादी विवाह, त्योहार आदि में खर्च और बढ़ जाता है। वहीं आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। हालात आज यह कि महंगाई आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया के कहावत को चरितार्थ कर रहा है। कमल भार्गव जिलाध्यक्ष

Related Articles