छत्तीसगढ़सारंगढ़

संसद ने रवि तिवारी को जनपद पंचायत प्रतिनिधि नियुक्त किया

सारंगढ़. रायगढ़ लोकसभा संसद श्रीमती गोमती साय के द्वारा नगर के पत्रकार सारंगढ़ खबर के संपादक व भाजपा के संघर्षशील जुझारू युवा नेता रवि तिवारी को सारंगढ़ जनपद पंचायत में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है । यहां उल्लेखनीय है कि रवि तिवारी के जशपुर राजपरिवार से घनिष्ठ संबंध है तो वहीं जूदेव परिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से भी घनिष्ठता रहने के अलावे  रवि तिवारी भाजपा सारंगढ़ के मिडिया प्रभारी है रवि के से जहां सारंगढ़ के पत्रकारों  सहित भाजपा नेताओं में हर्ष व्याप्त है तो वहीं रवि तिवारी को संसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर सारंगढ़ भाजपा भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व नगर के गणमान्य नागरिकों ने तिवारी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

Related Articles