सारंगढ़

वार्ड क्रमांक 1 कुटेला मौहारभाठा रानीसागर में निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सुरेश रात्रे और प्रत्याशियों पर भारी…

सारंगढ़: नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियो की चुनावी प्रचार का अंतिम अवसर भी समापन हुआ और 18 दिसंबर के प्रचार को देखते हुये आज सारंगढ़ नगर के वार्ड 1कुटेला मौहारभाठा से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सुरेश रात्रे ने डोर टू डोर जाकर जनसम्पर्क कर लोगो से जनसमर्थन मांगा।

वही वार्ड के लोगो ने अपनी कई समस्याओं को प्रत्याशी के सामने रखी जिस पर प्रत्याशी सीमा सुरेश रात्रे ने ध्यान से सुनी और चुनाव के बाद आगामी दिनों में समस्या से निजात दिलाने की बात कही।ज्ञात हो कि कुटेला मौहारभाठा के मतदाताओं का कहना है कि हमारे बीच अपना वार्ड के प्रत्याशी जीते ,जो सही वक्त में हमेशा हमारा साथ खड़ा रहे।

रही बात कांग्रेस और भाजपा का तो इस वार्ड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशी है लेकिन दोनों प्रत्याशी बाहर से है हमारे वार्ड से ताल्लुकात नही रखते हम चाहते है कि कोई हमारे बीच से ही जीत कर आये। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीमा सुरेश रात्रे की जीत लगभग सुनिश्चित मानी जा रही है।

Related Articles