
बढ़ते कोविड संक्रमण के मद्देनजर पी डी कॉलेज के छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराए जाने पर डटे,महज 5 घँटों में मांग हुई पूर्ण
रायगढ़: आज दोपहर 12:00 बजे के समीप पीडी कॉलेज के समस्त छात्रों के द्वारा अपने इंटरनल अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर भेदभाव करने संबंधी आरोप प्रत्यारोप पहले तो कॉलेज में लगाया गया। इसके बाद वही छात्र आवेदन पत्र लिए शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ पहुंच गए।
पॉलिटेक्निक कॉलेज रायगढ़ में अस्थाई रूप से शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय संचालित है जहां पहुंचे छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सामने बात रखी की जब जिले के दो शासकीय कॉलेजों में ऑनलाइन पैटर्न पर इंटरनल अथवा अर्धवार्षक परीक्षा ली गई तो केवल पीडी कॉलेज में ही ऑफलाइन परीक्षाएं क्यों ली जा रही हैं आज दिनांक पर्यंत तक एमकॉम m.a. की परीक्षाएं ऑफलाइन कराई गई।
रायगढ़ में एक तरफ स्कूलों में जहां तेजी से संक्रमण फैलता हुआ जा रहा है वही माननीय कलेक्टर के आदेश अनसार गैदरिंग को लेकर 50% की उपस्थिति संबंधित प्रावधान किए गए हैं फिर भी शिक्षण संस्थानों में आज पर्यंत दिनांक तक पीजी इंटरनल की परीक्षाएं संचालित है इसके बाद यूजी की परीक्षाएं होनी है जिसको कोविड-19 क्रमण के मद्देनजर ऑनलाइन किया जाना चाहिए। इन सभी मांगों को लेते हुए उन्होंने एक मांग पत्र कुलपति महोदय के नाम प्रभारी कुलसचिव प्रकाश त्रिपाठी को सौंपा।
महज 5 घंटे बाद आया फैसला:
यूनिवर्सिटी पहुंचे सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने जब नारेबाजी की थी तब से पूरा माहौल अचानक से गर्म हो गया जिसके बाद भी ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने पर सहमति बनती हुई दिखाई नहीं दे रही थी देर शाम को निर्दलीय संगठन छात्र हित पैनल के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से जाकर मुलाकात की एवं कुलपति से मिलकर सशक्त ही छात्रों की मांगों को पूरा करने को कहा जिसके बाद कुलपति महोदय ने आश्वासन देते हुए उक्त मुद्दे पर ध्यान देने हेतु बात कही जिसके उपरांत पीडी कॉलेज के प्रबंधन द्वारा देर शाम पैनल के हस्तक्षेप के बाद ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने संबंधी आर्डर शीट जारी कर दिया गया।