छत्तीसगढ़सारंगढ़

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे सारंगढ़ मे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदिवासी युवाओं को नकलस्वाद फैलाने वाले बयान के विरोध में फूंका शाह पुतला

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे उपध्यक्ष रामनाथ सिदार पार्षद प्रतिनिधि शंकर चंद्रा युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी की रही उपस्थिति

सारंगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में अपने एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए कहा था कि आदिवासी युवा हाथ मे हथियार लेके नक्सलवाद फैला रहा है इसके विरोध में एन.एस.यू.आई सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में नगरपालिका चौक सारंगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे ,नगर पालिका परिषद सारंगढ़ के उपाध्यक्ष एवं सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिदार, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी, युवा कांग्रेस से खगेश साहू युवा कांग्रेस महासचिव हर्ष यादव विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश स्वर्णकार एनएसयुआई से शुभम यादव योगेश सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष विशाल आनंद,विकास मालाकार, सुनील पटेल,बरमकेला प्रभरी अंकित पटेल,जिला महासचिव गजानंद खाठे अमर जांगड़े केशव टण्डन ,राहुल मैत्री,जिला सचिव देवांशु यादव रूपेंद्र दास डेविड कुर्रे,अविरल यादव रोशन मिश्रा ईराक टांडे राजा गोस्वामी साहिल भारती दीपेश निषाद मनीष महाजन हरीश निषाद सिद्धू गोपाल दीपक पटेल,दुर्गेश पटेल,संजय पटेल,विजय पटेल,अरमान जांगड़े श्रीकांत जांगड़े आकाश नायक, शनि जांगड़े चिन्मय,विनोद, आदि समस्त एनएसयुआई के कार्यकर्ता की उपस्थिति रही

Related Articles