छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य फरार आरोपी को मिरौनी डैम के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और 17 बुलेट बरामद की हैं।

घटना का विवरण:
प्रार्थी सलमान अंसारी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, 13 फरवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे, दुकान के बाहर प्लास्टिक जलाने को लेकर संध्या रेस्टोरेंट की मालकिन ललिता बघेल, गौरी बरेठ और अन्य लोगों से विवाद हुआ। तभी, एक व्यक्ति **बलेनो कार (क्रमांक CG 14 *) से उतरकर गाली-गलौच करने लगा और फिर उसने अपने हाथ में रखे पिस्तौल से मुखलाल मांझी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के बाद थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 75/2025 के तहत धारा 296, 191(2), 191(3), 190, 109, 103(1) BNS एवं 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था, लेकिन मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत फरार था।

पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी:
पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू, डीएसपी मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा, एसडीओपी बिलाईगढ़ श्री विजय ठटाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साधनों और संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को मिरौनी डैम के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की पूरी टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles