सारंगढ़/डोंगरीपाली. छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों की धान खरीदी को लेकर अच्छे से अच्छे सुविधा दिलाने के लिए हर संम्भव प्रयास किया जा रहा है किसानों को टोकन में परेशानी नही होगा इस बात को ध्यान में रखते हुए टोकन के लिए एफ निकाल दिया हैं। ताकि हर किसान घर से ही टोकन ले सके।
सारंगढ़ जिले के कुछ किसानों की रकबा व गिद्ववरी छुट गई है। जिसका संशोधन के लिए किसानों को पहले पटवारी की फसल विवरण से धान खरीदी केंद्र सोसायटी की बेबसाईट से संशोधन होती थी।वर्तमान में रकबा व गिद्दवरी संशोधन के लिए तहसील के चक्कर काटना पड़ रहा है। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानी हो रही हैं। सारंगढ़ नए कलेक्टर डॉ फरिहा आलम से सौजन्य भेंट कर किसानों की रकबा व गिद्दवरी संशोधन के लिए धान खरीदी केंद्र सोसायटी की बेबसाइट को 5 दिन के लिये चालू कराने की मांग की है। ताकि छुटे हुये किसानों की रकबा व गिद्दवरी संशोधन आसानी से हो सके। इस अवसर पर जनपद पंचायत बरमकेला के सभापति पुष्पराज सिंह बरीहा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे, अजा ब्लाक अध्यक्ष विशिकेशन चौहान, उपभोक्ता संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौहान, किशोर नन्द,उपस्थित थे।