गांव की सरकार बनाने दमखम से खड़ी मैदान में नानबाई धिरहि
सिरोली के मतदाता तय करेंगे हार -जीत
कोसीर मुख्यालय जनपद पंचायत सारंगढ के नव गठित ग्राम पंचायत सिलोरी में 20 जनवरी 2022 को आम चुनाव होनी है ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत सिलोरी ग्राम पंचायत में चुनाव आयोजित होनी है ।नव गठित ग्राम पंचायत का यह पहला चुनाव होगा ।इतिहास पर गौर करें तो सिलोरी पूर्व में गाताडीह ग्राम पंचायत के अंर्तगत आता था और ग्राम डौकीजोर खम्हारडीह ग्राम पंचायत में दोनों गांव विवादित थे इस कारण यहां सत्र 2020 में चुनाव नहीं हो पाए थे ।गांव में सम्बंधित विवाद अब खत्म हो गई है और सिलोरी ग्राम पंचायत का आश्रित गांव डौकीजोर मिल कर नव गठित ग्राम पंचायत बना है जहां 20 जनवरी को मतदान है सिलोरी और डौकीजोर दोनों गांव को मिलाकर कुल 11 वार्ड है। जहां कुल मतदाता 906 हैं वहीं 484 महिला मतदाता और 422 पुरुष मतदाताओं की संख्या है ।11 वार्ड में 07 वार्ड में निर्विरोध पंच चुने जा चुके है वहीं 04 वार्डों में पंच का चुनाव होना है । निर्विरोध वार्ड में 02 ,04,05,06,07 ,10,और 11 शामिल है वही सिरोली के 01,03 और
डौकीजोर के 08 और 09 वार्ड में पंच का चुनाव होगा ।दोनो गांव में अलग -अलग पोलिंग बुथ बनाया गया है ।उप -चुनाव को लेकर गांव में उत्साह का मौहोल है। वहीं सरपंच पद के लिए 05 प्रत्याशी मैदान पर हैं ।
सिलोरी से रविशंकर सोनू कुलदीप और डौकीजोर से 04 प्रत्याशी है जिसमें मुख्य रूप से नानबाई धिरहि ,द्रौपदी खुंटे ,कृष्णकांत भारद्वाज और सुखीराम धिरहि हैं। नव गठित ग्राम पंचायत बनने के बाद यह पहला चुनाव है ।दोनों गांव में चुनाव को लेकर उत्साह है वहीं प्रत्याशी अपने अपने बात को लेकर जनसम्पर्क में जुट गए हैं ।महिला प्रत्याशी श्रीमती नानबाई धिरहि गांव की सरकार बनने के लिए दमखम से मैदान पर डट गई हैं और आम लोगों के पास पहुंचकर अपनी बात रख रहीं हैं ।वही सरपंच की हार -जीत का फैसला सिरोली गांव के मतदाता तय करेंगे यहां 07 वार्ड हैं जो सरपंच बनाने के लिए एकतरफा साबित हो सकते हैं ।अब प्रत्याशी मतदाताओं को रीझा पाते हैं कि नहीं यह बात तो अभी गर्भ में है पर नव गठित ग्राम पंचायत होने के कारण यहाँ सह -मात की खेल शुरू हो गई है ।