जिला निर्माण संघर्ष समिति के नाम पर भाजपाई भोंले भांले जनता को गुमराह न करें – गोपाल बाघे
डोंगरीपाली : सारंगढ को जिला बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही थी । सरिया व बरमकेला क्षेत्र की आम जनता ने कई बार मांग को लेकर अपने आवाज बुलंद किये हैं। रायगढ़ जिला कांग्रेस के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने बरमकेला व सरिया क्षेत्र के भाजपा नेताओं को राजनीतिक स्वार्थ का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा रमन सिंह की सरकार ने पूर्व में सारंगढ की कार्यक्रम में सारंगढ क्षेत्र वासियो को जिला बनाने की वादा किया था । तब इसी क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना शुरू कर दिए थे।भाजपा सरकार ने क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया था।प्रवक्ता गोपाल बाघे ने कहा कि कांग्रेस की भुपेश बघेल की सरकार ने 15 अगस्त को सारंगढ-बिलाईगढ़ जिला बनाने की घोषणा करने के बाद पूरे बरमकेला सरिया की आम जनताओ ने खुशी से फटाके फोड़ने लगे यहाँ तक सीमित नही रहे ।बल्कि रायपुर मुख्यमंत्री भवन पहुँचकर मुख्यमंत्री महोदय को धन्यवाद दिए कार्यक्रम में डोंगरीपाली कॉलेज की मांग हुई मुख्यमंत्री जी ने सारंगढ जिला को विस्तार करने के लिए डोंगरीपाली में कॉलेज की तत्काल घोषणा किया बघेल की कार्य को देखकर भाजपाइयों के पेट मे क्यो दर्द होने लगे और सारंगढ जिला का विरोध करने लगे। जिला निर्माण संघर्ष समिति के नाम से भाजपाई इस क्षेत्र की भोंले भांले जनताओ को गुमराह कर अफवाह फैलाने की काम कर रही है। कई सालों से रायगढ़ जिला का सारंगढ अनुभाग है राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस अनुविभागीय, जमीन रजिस्ट्री एवं न्यायालय कार्य के लिये हमेशा जान पड़ता हैं। आम जनताओं को अफवाह फैलाया जा रहा है कि सारंगढ जिला बनने के बाद जंगली जानवरों, नक्सलियों, का भय होगा । भाजपाई नही चाहते हैं कि बरमकेला ,सरिया,डोंगरीपाली क्षेत्र का विकास हो सारंगढ जिला अस्तित्व में आने के बाद बरमकेला में अनुविभागीय अधिकारी व जमीन रजिस्ट्री, सरिया में ब्लाक,डोंगरीपाली में तहसील व ब्लाक काम चालू होना तय है जिससे भाजपाइयों के पेट मे दर्द हो रही है।