छत्तीसगढ़सारंगढ़

जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तिवारी को विधायक ने दी बधाई

सारंगढ. सारंगढ बिलाईगढ़ जिला निर्माण को लेकर अधिवक्ताओ का योगदान प्रारंभ से ही रहा है , लेकिन वर्ष 2018 में तहसील अधिवक्ता संघ के आमचुनाव मे प्रथम बार विजय तिवारी जाने माने क्रिमिनल लायर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला के मांग मे गति आ गई और सर्वदलीय बैठक बुला कर बुलंदी से आरपार की लड़ाई लड़ने का बिगुल फुक दिया तथा हर मंच पर अधिवक्ताओ के साथ सारंगढ जिले की मांग को प्रमुखता से रखी गई ।

स्थानीय लोकप्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगडे ने भी बिना राजनीतिक स्वार्थ के क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित मांग सारंगढ जिला को लेकर मुहिम सी छेड दी और प्रत्येक मंच से एक ही मांग रखी की हर हाल मे सारंगढ जिला चाहिए । परिणामस्वरूप सारंगढ को वर्तमान छग शासन के मुखिया लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री बघेल जी को घोषणा करना पडा । जिला घोषणा के बाद अधिवक्ता संघ का चुनाव जिला अधिवक्ता संघ के तर्ज पर दिनांक 7 मई को सम्पन्न हुआ ,तहसील अधिवक्ता संघ के निर्वाचन वर्ष 2018 मे निर्वाचित हुए अध्यक्ष,विजय तिवारी को ही पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया, संघ के इस प्रतिष्ठा पुर्ण अध्यक्ष पद पर विजय तिवारी सहित कुल चार प्रत्याशी रहे तिवारी जी को सबसे अधिक मत प्राप्त हुआ वे जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के रूप मे प्रथम अध्यक्ष बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ है ।

ज्ञातव्य हो श्री तिवारी के पुन: अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बनने पर सभी अधिवक्ताओ पत्रकार प्रशासनिकअधिकारी एवं न्याय पालिका से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों,एवं स्थानीय समाजसेवको व्यापारियों ने सैकड़ो के तादात मे बधाई देते हुए शुभकामनाए दी । इसी कड़ी में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी विजय तिवारी के बडे मठपारा स्थित निवास जाकर मिठाई खिला कर, पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर बधाई दी है ,तिवारी जी के निवास मे विधायक के आगमन दौरान संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र नाथ नंदे, दीपक तिवारी,अभय मिश्रा, देव प्रसाद, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री गोपाल जी धर्मादा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री बीपी तिवारी,भानु तिवारी लखन मैत्री, इन्जीनियर डी पी तिवारी आदि लोग बडी संख्या मे उपस्थित रहे ।

Related Articles