सारंगढ़। ग्राम दमदरा में भव्य शनिदेव मंदिर जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित की गई इस अवसर पर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण ,निर्माता एवं प्रतिष्ठा रूपधर पटेल लक्ष्मी बाई पटेल सरपंच गेंदराम नायक, गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,महेंद्र गुप्ता राजीव व मितान क्लब विधानसभा समन्वयक,पद्मन पटेल दुर्योधन पटेल पितांबर पटेल अनिल पटेल दिलेश्वर पटेल नरसिंह पटेल,मुन्ना पटेल, पप्पू पटेल,अग्नि राज पटेल शामिल हुए सभी ने सर्वप्रथम विधिवत प्रभु श्री राम बजरंगबली जी की पूजा अर्चना की तत्पश्चात भगवान शनि देव जी के मंदिर में पूजा अर्चना की व समस्त ग्राम व क्षेत्र व स्थापना कर्ताओं के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार प्रकट कर बधाई और शुभकामना दी।
Check Also
Close