सारंगढ़. यह अवगत हो कि शासन द्वारा कलेक्टर डी. राहुल वेंकट को उप सचिव , सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किये जाने पर क्रांतिकारी शिक्षक संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं संघ के प्रमुख पदाधिकारियों ने विश्राम गृह सारंगढ़ में सौजन्य मुलाकात कर विदाई दिए।
प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश , ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले , कौशल कुमार राठिया , हुतेन्द्र साहू , रामेश्वर जांगडे , महंगू दास भारद्वाज , अशोक खरे , मोहन लाल जांगडे , रोहित लक्ष्मे विकास जायसवाल एवं और भी साथीगण उपस्थित रहे।