उपअभियंता कंवर को रिलीव नहीं करने पर होगा नपा का घेराव

सारंगढ़ । सूत्रों का कहना कि – सारंगढ़ नपा में पदस्थ उप अभियंता उत्तम सिंह कंवर का विगत चार माह पूर्व स्थानांतरण हों गया हैं । उक्त तबादले का आदेश भी नपा आ चुकी हैं परंतु उन्हें जान बूझकर रिलीव नहीं किया जा रहा हैं । जबकि – उप अभियंता कंवर पर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदारों से मिलीभगत कर स्तरहीन निर्माण कार्यों सहित विकास कार्यों को लंबित रखने, समय-सीमा में पूर्ण नहीं कराने जैसे कई गंभीर आरोप जनता ने लगाएं हैं । साथ ही उनके द्वारा पार्षदों व अन्य नेताओं की अनदेखी करने की बातें भी आ रहीं हैं । इन सब परिस्थितियों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की छवि भी धूमिल हो रही हैं । अतः उप अभियंता कंवर को कार्यभार से मुक्त नहीं किया जाता है तों शुक्रवार 9 जनवरी से सूत्र की मानें तो भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल एवं वरिष्ठ नेताओं संगठन पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा नपा का घेराव किया जा सकता है । इंटरलाकिंग कार्य खेल भांठा दूध केन्द्र से कोसीर मुख्य मार्ग तक 20.39 लाख , खंभा विस्तार एवं स्ट्रीट लाइट स्थापना कार्य 34.56 लाख उक्त दोनों कार्य सहित कई कार्य ऐसे हैं जो कि – हों चुका तथा निविदा प्रक्रिया बाद में की जा रही हैं । उन्हीं हों चुके कार्यों का फिर से निविदा प्रक्रिया की जा रही हैं ।



