छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़: एसपी श्री राजेश कुकरेजा ने ग्राम किसड़ा मे हुवे अंधे कत्ल का किया खुलासा… युवती से छेड़छाड़ पर गई युवक की जान…विवाहिता के पिता और पति ने ही की थी हत्या….पुलिस की गहन छानबीन और लगातार दबाव बनाने से आरोपियो ने ऊगला हत्या काण्ड का सच……

सारंगढ़ – बिलाईगढ़: दिनाक 05 -10- 2022 को रात्रि मे नाचा देखने निकले ग्राम किसडा के डिकेश सिह सिदार पिता उपेन्द्र सिदार उम्र 19 वर्ष रायगढ़ का शव दिनाक 0710 2022 को ग्राम किसड़ा के तालाब मे मिला। जिसके शव को बाहर निकालने पर शव का गला, हाथ, पैर बधा था जिस पर दिनाक 07- 10 -2022 को प्रार्थी उपेन्द्र सिह सिदार पिता स्व0 चक्रधर सिह सिदार उम्र 48 वर्ष साकिन किसड़ा की रिपोर्ट पर चौकी बेलादुला में मर्ग कमाक 56,//2022 धारा 174 जा0फा0 पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही किया गया।

जांच पचनामा कार्यवाही दौरान मृतक डिकेश सिह सिदार का शव का पीएम कराया गया पीएम दौरान शार्ट पी एम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का होना पाये जाने से चौकी बेलादुला थाना सरसीवा में दिनाक 08,10,2022 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 383 / 2022 धारा 302 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवचना में लिया गया। विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सारगढ-बिलाईगढ श्री राजेश कुकरेजा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 09,10,2022 को स्वतः ग्राम किसडा पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर अंधे कत्ल की गुत्थी शीघ्र सुलझाने निर्देश दिये गये थे। श्रीमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा यशवत प्रताप सिह, चौकी प्रभारी बेलादुला सउनि भगवती कुर्रे के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना स्थल ग्राम किसडा मे कैम्प कर बारीकी से ग्रामीणो, मृतक के परिजनो, दोस्तो से पूछताछ किया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक डिकेश सिह सिदार का आना जाना अपने रिश्ते के बडे पिता जी कौशल सिह सिदार के घर था जिस पर कौशल सिह सिदार से कडाई से पूछताछ करने पर दिनाक 05,10, 2022 के रात्रि लगभग 1200 बजे कौशल सिह सिदार एवं उसके दामाद देव सिंह सिदार द्वारा डिकेश सिह सिदार को कौशल सिह सिदार की बेटी एवं देव सिंह सिदार की पत्नी की गलत नियत से हाथ पकड़ लेने की गुस्सा पर डिकेश सिह सिदार का अपने घर के आगन में हत्या कर लाश का छुपाने के लिये हाथ पैर बांध कर तालाब में फेक देना देना किया गया। जिस पर दिनाक 16,10, 2022 को आरोपियो के निशानदेही पर बिना लैस की जुता, बिना पट॒टी का बैग बरामद किया गया आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो के नाम

01 कौशल सिह सिदार पिता स्व0 जीत सिह सिदार उम्र 55 वर्ष साकिन किसड़ा चौकी बेलादुला

02… देव सिह सिदार पिता परदेशी सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन सुरली थाना केडार

हत्या काण्ड के खुलासा करने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सरसीवा यशवंत प्रताप रिह चौकी प्रभारी बेलादुला, सउनि भगवती कुर्रे प्र.आर0 212 भवरलाल काटले. प्र०/आर0 264 विकारा तिवारी, प्र0आर0 1004 सतोष भारद्वाज, आर0 240 सुमत्त डहरिया, आर0 935 राजेश सायतोडे, आर0 267 ओमप्रकाश साहू, आर0 459 कमल किशोर साहू, म0आर. 447 रीना बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles