Uncategorizedछिन्दसारंगढ़

सारंगढ़-छिंद मार्ग की दुर्दशा: गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़क बनी दुर्घटना का कारण,  शासन, प्रशासन बेखबर

छिन्द कि सड़क की बदहाल स्थिति पर प्रशासन की अनदेखी, जनता में रोष



सारंगढ़, बिलाईगढ़:
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला बने हुए दो वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन सड़क की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। सारंगढ़ से छिंद जाने वाले मुख्य मार्ग, खासतौर पर सरसींवा से छिंद के बीच की सड़क, पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा और भी बढ़ गया है। आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें कई भारी भरकम ओवरलोड ट्रक भी शामिल हैं। ओवरलोडिंग के कारण सड़क तेजी से ध्वस्त हो रही है, लेकिन शासन और प्रशासन इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। रोजाना बड़े अधिकारी और नेता इस मार्ग से गुजरते हैं,   लेकिन वे भी इस खस्ताहाल सड़क की ओर ध्यान नहीं देते।

जनता का सवाल:
लोक निर्माण विभाग कब जागेगा? क्या बड़े गड्ढे सिर्फ नेताओं के दौरे के वक्त ही भरे जाएंगे? आम जनता के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी खामोश क्यों बैठे हैं?

प्रश्न उठता है:
क्या इस खबर के बाद प्रशासन की नींद खुलेगी और सड़क की स्थिति सुधरेगी, या फिर जनता को ऐसे ही खतरों का सामना करना पड़ेगा?

Related Articles