छत्तीसगढ़बिलाईगढ़

पीडीएस राशि की गबन मामले के एक केस में हुई नीलामी प्रक्रिया



*लोग शामिल नहीं हुए, जिसके कारण नीलामी अपूर्ण*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 22 अक्टूबर 2024/ पीडीएस राशि की गबन मामले में कुछ प्रकरण हाईकोर्ट में प्रक्रियाधीन है और एक प्रकरण में नीलामी की कार्रवाई की गई। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा) बिलाईगढ़ से शासकीय मूल्य की दुकान बिलाईगढ़ आईडी क्रमांक-442007001 में आरआरसी राशि 9,24,969.81 रूपए की वसूली संचालनकर्ता एजेंसी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बिलाईगढ़ के समिति प्रबंधक टीकाराम साहू एवं तत्कालीन विक्रेता विषेश्वर प्रसाद साहू से करने हेतु प्राप्त प्रतिवेदन पर न्यायालय तहसीलदार बिलाईगढ़ में विचाराधीन प्रकरण-202407320900024/8-76/2023-24 में  पक्षकार- शासन बनाम टीकाराम एवं अन्य 01 में आर.आर.सी राशि की वसूली हेतु अनावेदक टीकाराम की कुर्क अचल संपत्ति जो ग्राम सुतीउरकुली एवं गोंदली में स्थित है, को न्यायालय द्वारा विधिवत जारी नीलामी उद्‌घोषणा अनुसार नियत स्थल न्यायालय नायब तहसीलदार के सामने परिसर में नीलाम किये जाने की कार्यवाही प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ कर तथा कार्यवाही शाम 5 बजे रखा गया। नीलामी कार्यवाही के दौरान बहुत से लोग उपस्थित हुये जिन्हें नीलामी संबंधी पूर्ण जानकारी दिया गया किन्तु किसी भी व्यक्ति द्वारा नीलामी कार्यवाही में भाग नहीं लिया गया, जिसके कारण नीलामी की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाया। नीलामी कार्यवाही के दौरान तहसीलदार बिलाईगढ़ सहित अन्य राजस्व कर्मचारी तथा अन्य व्यक्ति कार्यवाही विवरण के समय उपस्थित रहे।

Related Articles