छत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ के शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही, 165 लीटर शराब जप्त…रेंजरपारा, मछली पसरा के कोचियों पर हुई कार्यवाही से मची हड़कंप…एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देश पर थाना प्रभारी विजय की सिटी कोतवाली सारंगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

सारंगढ़ । नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सभी थाना / चौकी प्रभारियो को अवैध जुआ, सट्टा शराब पर लगातार व प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी कडे दिशानिर्देश जारी किये गये है जिसके परिपालन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय चौधरी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये तीन अलग-अलग प्रकरणो में कुल 165 लीटर महुआ शराब जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 01- मुखबीर सूचना के आधार पर मछलीपसरा सप्ताहिक बाजार सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवडी कर आरोपिया सरिता निषाद पिता स्व० विजय निषाद निवासी रेंजरपारा सारंगढ़ के कब्जे से 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।
प्रकरण क्रमांक 02- मुखबीर सूचना के आधार पर मछलीपसरा सप्ताहिक बाजार सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपिया – श्यामली आदित्य पति रामप्रसाद आदित्य उम्र 42 वर्ष सा० पुराना मछलीपसरा सारंगढ़ के कब्जे से 70 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।

प्रकरण क्रमांक 03- मुखबीर सूचना के आधार पर मछलीपसरा सप्ताहिक बाजार सारंगढ़ में कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी राहुल आदित्य पिता रामप्रसाद आदित्य उम्र 18 वर्ष सा० पुराना मछलीपसरा सारंगढ़ के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कुल 165 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई।

भविष्य में भी अवैध जुआ सट्टा शराब पर पुलिस की कार्यवाही जारी रहगी उक्त कार्यवाही में सउनि लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, राजेश यादव, प्र.आर. धनेश्वर उरांव, आरक्षक भवानी धांगड, कृष्णा महंत, प्रमोद पटेल, मुकेश चन्द्रा, म०आर. शारदा राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles