स्वरलोक की मां सुरलोक की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं…
फिल्म जगत की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रही हैं. उन्होंने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर के चले जाने से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ सी आ गई है. इंडस्ट्री से जुड़े लोग और लता मंगेशकर के साथ काम कर चुके कलाकार उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.
सिंगर शंकर महादेवन ने शोक जताते हुए लिखा- ‘लता मंगेशकर हमेशा जिंदा रहेंगी, हमपर अपना आशीर्वाद बनाए रखें दीदी!’. अक्षय कुमार ने लिखा- ‘मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे…और कैसे कोई इस आवाज को भूल सकता है. लता मंगेशकर जी के गुजर जाने से बेहद दुखी हूं, मेरी संवदेनाएं और प्रार्थना..ओम शांति.’ अनिल कपूर, अजय देवगन, जेनेलिया डिसूजा, बोनी कपूर, तमन्ना भाटिया समेत अन्य सेलेब्स ने भी शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है. कुमार विश्वास भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए लिखते हैं ”स्वरलोक” की मां “सुरलोक” की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं. हमारी मंगल-ध्वनियों, हमारी भाव-गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ, परम विश्रांति की गोद में सो गया. सरस्वती मां की आवाज़ अपनी पुण्य-काया को त्यागकर,परमसत्ता के धाम चली गईं. स्वरों की ममतामयी मां तुम हमारे लोककंठ में थीं, हो, रहोगी”
काफी दिनों से खराब थी तबीयत
92 साल की लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 6 फरवरी को लेजेंड्री सिंगर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह कोरोना से पीड़ित होने के चलते हॉस्पिटल में 8 जनवरी को भर्ती हुई थीं. इसके साथ ही उन्हें निमोनिया की शिकायत थी.