छत्तीसगढ़सरसीवांं

सड़क जर्जर, ग्रामीण के लोग कई वर्षों से ठीक होने का कर रहे हैं।इंतिजार


*गड्ढों में दल-दल व जलजमाव होने से विद्यार्थिया है। परेशान*

*आवागवन करने वाले लोग,जान हथेली में रखकर करते हैं। सड़क तय*

/बिलाईगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव बालपुर के लोग कई वर्षों से सड़क की बदहाली से जूझ रहे हैं।गांव के बीचोंबीच मेन रोड PWD सड़क करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क बालपुर से गुजरते हुए कोसीर की तरफ़ निकलता हैं।बरसात के मौसम में कीचड़ और दलदल में तब्दील होने वाले रास्ते पर जब लोग आवागमन करने लगते हैं।तो अपने जान की दुवा मांगते गुजरते हैं। चप्पे-चप्पे में बड़े बड़े गड्डे और दल-दल व जर्जर राहगीरों के लिए खतरा बना रहता हैं। राहगीर मजबूर होकर रास्ते तय करता है।इस रास्ते से अपने सपनों को पूरा करने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे पढ़ने के लिए आना जाना करते हैं।पर सड़क मे दल-दल व बड़े-बड़े गड्ढे होने से छात्र छात्राएं फिसलकर गिर जाते हैं।और स्कूल ड्रेस वह कांपी पुस्तक भीग जाते हैं।जिसके कारण स्कूल के कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाते।
ग्रामीण के लोगों ने और बताया कि अब तक किसी भी विभाग द्वारा सड़क निर्माण की पहल करने नहीं आए है। जिससे स्थानीय लोग काफी नाखुश हैं।कीचड़ और गड्ढों की वजह से लोग अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं।ग्रामीणों ने कई बार सम्बंधित अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत करा चुके है। बावजूद उसके, अभी तक कोई भी सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा निरिक्षण,या देखनें के लिए नहीं आए हैं।और न ही मरम्मत किया गया हैं।. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस सड़क से करीब 7 से 8 सौ घरों की आबादी हैं। जहां गांव बालपुर मे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल मौजूद हैं। पढाई करने के लिए कई गांवों से विधार्थी आते

Related Articles