बरमकेला. थाना अंतर्गत जटियापाली परिसर में रातों रात जंगल में लगे सैकड़ो पेड़ पौधों का विनाश कर एक व्यक्ति द्वारा रास्ता बना दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी मुताबिक घटना 18 नवम्बर 2021 की रात्रि 11 बजे का है जहां कंठीपाली निवासी बाबूलाल अग्रवाल ने ट्यूबवेल खनन कराने वन विभाग को बिना कोई सूचना दिये अनाधिकृत रूप से सामान्य वन में प्रवेश कर रातों रात सैकड़ों पेड़ों को जंगल से उजाड़कर जेसीबी मशीन से रास्ता बना दिया और बोर मशीन को जंगल के अंदर ले गया जब इसकी जानकारी वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों को मिली तो वन रक्षक जटियापाली अपने टीम के साथ जलाकोना जंगल पहुँचे जहां रास्ता के किनारे पेड़ पौधों को खोदकर उखाड़कर फेंका गया था वहीं कई जगहों को खोदकर समतल कर रास्ता बनाया गया था किन्तु यह किसी गांव को जोड़ने के लिए रास्ता नही था बल्कि बाबूलाल अग्रवाल द्वारा जंगल को अवैध कब्जा कर खेती करने की बोर खनन की योजना थी जिसको वन रक्षकों की टीम ने विफल कर दिया और जेसीबी मशीन को जब्त कर पीओआर किया गया लेकिन उक्त कार्यवाही में कितने पेड़ कटे किसकी गिरफ्तारी की गई और बोर मशीन को जब्त नही किया जाना वन विभाग के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है वहीं इस संबंध में स्थानीय अधिकारी को मीडिया कर्मियों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर नसीहत देते हुये कहा कि गड़ा मुर्दा न उखाड़े और वन विभाग के अच्छी पहल की समाचार प्रकाशित करो।